होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

T20 World Cup 2024: इंजरी के बाद ज्यादा फिट होकर लौटे सूर्या, 14-15 किलो वजन घटा

T20 World Cup 2024: इंजरी के बाद सूर्यकुमार यादव ज्यादा फिट होकर लौटे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करते हुए 14-15 किलो वजन घटाया है। इसके लिए उन्होंने अपने डाइट में भी बदलाव किया है।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindicricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindicricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

सूर्यकुमार यादव (साभार-X)

T20 World Cup 2024: प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बाद से सूर्यकुमार यादव पहले से कहीं अधिक दुबले और फिट दिख रहे हैं जिसमें स्पोर्ट्स हर्निया के इलाज के बाद कठोर परिश्रम के साथ उनकी नियमित आहार योजना ने अहम भूमिका निभायी। टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज यह बल्लेबाज पिछले साल दिसंबर में टखने के ऑपरेशन और स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के कारण लगभग चार महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहा था।

किसी खिलाड़ी के लिए सर्जरी के बाद फिटनेस का शीर्ष स्तर हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। सूर्या बेहतर आहार योजना की मदद से 12 से 14 किलो वजन कम करने में सफल रहे। सूर्यकुमार के पोषण पर कुछ समय तक काम करने वाली आहार विशेषज्ञ और ‘माइंड योर फिटनेस’ की संस्थापक श्वेता भाटिया ने कहा, ‘‘ सूर्यकुमार पहले से अधिक दुबले दिख रहे हैं लेकिन उनका शरीर पहले से ज्यादा मजबूत है।

हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्य आहार के साथ पूरक आहार की योजना बनायी थी।’’ भाटिया ने कहा, ‘‘ सर्जरी के बाद उनका वजन थोड़ा बढ़ गया था जो एक नैसर्गिक प्रक्रिया है। फिर वह 14-15 किलोग्राम वजन कम करने में सफल रहे। डेक्सा मशीन इसकी पुष्टि कर सकता है कि इस 15 किलो में से 13 किलो वसा का वजन होगा। ’’

End Of Feed