IND vs SA: अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव

IND vs SA: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के बाद सूर्या ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और टीम की योजना पर भी खुलकर अपनी बात रखी।

सूर्यकुमार यादव (साभार-AP)

टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला 106 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सूर्या की 100 रन और जायसवाल की 60 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और 13.5 ओवर में 95 रन बनाकर ढेर हो गई। कुलदीर ने टी20 क्रिकेट की बेस्ट स्पेल डाली और 2.5 ओवर में केवल 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 35 रन की पारी डेविड मिलर ने खेली। मिलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।

संबंधित खबरें

मैच के बाद क्या बोले सूर्या 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'वह (कुलदीप) कभी खुश नहीं रहता। वह हमेशा विकेट लेने की सोचता है। यह उनके जन्मदिन पर खुद को दिया गया एक अच्छा उपहार है। मैं बस मैदान पर जाकर एंज्वॉय करता हूं।

संबंधित खबरें
End Of Feed