IND vs SA: अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव
IND vs SA: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के बाद सूर्या ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और टीम की योजना पर भी खुलकर अपनी बात रखी।
सूर्यकुमार यादव (साभार-AP)
टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला 106 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सूर्या की 100 रन और जायसवाल की 60 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई और 13.5 ओवर में 95 रन बनाकर ढेर हो गई। कुलदीर ने टी20 क्रिकेट की बेस्ट स्पेल डाली और 2.5 ओवर में केवल 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 35 रन की पारी डेविड मिलर ने खेली। मिलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।
मैच के बाद क्या बोले सूर्या 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी करने वाली टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'वह (कुलदीप) कभी खुश नहीं रहता। वह हमेशा विकेट लेने की सोचता है। यह उनके जन्मदिन पर खुद को दिया गया एक अच्छा उपहार है। मैं बस मैदान पर जाकर एंज्वॉय करता हूं।
अपने शतकीय पारी के बारे में सूर्या ने कहा 'यह एक अच्छा एहसास है वो भी तब जबकि यह टीम की जीत में योगदान देता है। हम फियरलेस क्रिकेट खेलना चाहते थे। सोच यह थी कि पहले बल्लेबाजी करें और बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं और डिफेंड करें'
सूर्यकुमार यादव को शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इतना ही नहीं 3 मैच की टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से भी नवाजा गया। सूर्या ने इस सीरीज में 2 मैच में सर्वाधिक 156 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited