'कोई भी गोली या इंजेक्शन दो, बस ठीक कर दो', सूर्यकुमार ने मैच के पहले उन डरावने 12 घंटों को याद किया
Suryakumar Yadav revelation: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 69 रन की उम्दा पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद खुलासा किया कि मैच से पहले वह बीमार थे और उन्होंने डॉक्टर्स से क्या बातचीत की।
- सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए मैच विजयी पारी खेली
- सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 69 रन बनाए
- सूर्या ने खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी
हैदराबाद: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 69 रन की मैच विजयी पारी खेली। सूर्या की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सूर्या ने केवल 36 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने 187 रन का लक्ष्य हासिल किया।
जहां विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, वहीं सूर्या ने अपनी आक्रामक पारी से मैच में भारत की जीत पक्की की। हालांकि, कुछ ही लोग जानते हैं कि सूर्या मैच खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। मैच की एक रात पहले वह बुखार से पीड़ित थे। मैच के बाद अक्षर पटेल के साथ बातचीत करते हुए सूर्या ने खुलासा किया कि असल में क्या हुआ था और दोनों इस वाकये को याद करके खूब हंसे।
अक्षर पटेल ने पूछा, 'क्या हुआ था रात को?' इस पर सूर्या ने जवाब दिया, 'ये प्रॉबलम एक्चुअली आप भी फेस कर रहे थे, ये मुझे टीम मीटिंग में पता चला। मौसम बदला हुआ और फिर अब नया यात्रा भी चालू हुई, उसकी वजह से थोड़ा पेट दर्द हो रहा था। फिर बुखार भी आ गया, लेकिन तभी पता भी था कि निर्णायक मैच है। तो मैं अपने डॉक्टर और फिजियो को वही बोला कि अगर ये वर्ल्ड कप का फाइनल होगा तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा। मैं ऐसे बीमारी लेके बैठ नहीं सकता हूं। तो आप कैसे भी करके, कुछ भी करो, कोई भी गोली दो, कुछ भी इंजेक्शन दो, लेकिन मुझे शाम के मैच के लिए तैयार कर दो।'
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'एक बार ग्राउंड पर आ गए। यह जर्सी पहन ली तो फिर भावनाएं ही अलग हैं।' अक्षर पटेल ने फिर मजेदार अंदाज में जवाब दिया, 'लेकिन आपने जो भी गोली ली, डोज लिया, अलग ही था। मुझे लग रहा है जिनको रात को परेशानी हो रही थी, लेकिन उनका ही दिन था।' बता दें कि सूर्यकुमार यादव को मैच में उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल को पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
IPL Auction 2025: मोटे पर्स के साथ उतरेगा पंजाब, ऑक्शन से पहले जानें कितना पैसा है किस टीम के पास
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited