'कोई भी गोली या इंजेक्‍शन दो, बस ठीक कर दो', सूर्यकुमार ने मैच के पहले उन डरावने 12 घंटों को याद किया

Suryakumar Yadav revelation: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 69 रन की उम्‍दा पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद खुलासा किया कि मैच से पहले वह बीमार थे और उन्‍होंने डॉक्‍टर्स से क्‍या बातचीत की।

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए मैच विजयी पारी खेली
  • सूर्यकुमार यादव ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 69 रन बनाए
  • सूर्या ने खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी

हैदराबाद: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्‍ट्रेलिया के ख‍िलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 69 रन की मैच विजयी पारी खेली। सूर्या की पारी के दम पर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सूर्या ने केवल 36 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से 69 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने 187 रन का लक्ष्‍य हासिल किया।

जहां विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, वहीं सूर्या ने अपनी आक्रामक पारी से मैच में भारत की जीत पक्‍की की। हालांकि, कुछ ही लोग जानते हैं कि सूर्या मैच खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। मैच की एक रात पहले वह बुखार से पीड़‍ित थे। मैच के बाद अक्षर पटेल के साथ बातचीत करते हुए सूर्या ने खुलासा किया कि असल में क्‍या हुआ था और दोनों इस वाकये को याद करके खूब हंसे।

अक्षर पटेल ने पूछा, 'क्‍या हुआ था रात को?' इस पर सूर्या ने जवाब दिया, 'ये प्रॉबलम एक्‍चुअली आप भी फेस कर रहे थे, ये मुझे टीम मीटिंग में पता चला। मौसम बदला हुआ और फिर अब नया यात्रा भी चालू हुई, उसकी वजह से थोड़ा पेट दर्द हो रहा था। फिर बुखार भी आ गया, लेकिन तभी पता भी था कि निर्णायक मैच है। तो मैं अपने डॉक्‍टर और फिजियो को वही बोला कि अगर ये वर्ल्‍ड कप का फाइनल होगा तो मैं कैसे रिएक्‍ट करूंगा। मैं ऐसे बीमारी लेके बैठ नहीं सकता हूं। तो आप कैसे भी करके, कुछ भी करो, कोई भी गोली दो, कुछ भी इंजेक्‍शन दो, लेकिन मुझे शाम के मैच के लिए तैयार कर दो।'

End Of Feed