ताजा T20 Ranking में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, जानिए बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल

Suryakumar Yadav, ICC T20I Ranking for Batsman: टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 रैंकिंग की ताजा लिस्ट में अपना स्थान बरकरार रखा है। आइए यहां जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ियों का ताजा रैंकिंग में क्या हाल है।

सूर्यकुमार यादव (AP)

मुख्य बातें
  • बल्लेबाजों की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग
  • सूर्यकुमार यादव का दूसरे नंबर पर जलवा बरकरार
  • जिम्बाब्वे में खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जिंबाब्वे में चल रही श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के बाद रुतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। सूर्यकुमार 821 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 797 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (755), मोहम्मद रिजवान (746) और जोस बटलर (716) का नंबर उनके बाद आता है। जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की 100 रन की आसान जीत के दौरान 47 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेलने वाले गायकवाड़ 13 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के अधिकांश सदस्यों को जिंबाब्वे दौरे से आराम दिए जाने के बाद पांच मैच की श्रृंखला में भारत के बैकअप खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रोहित शर्मा, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के इस प्रारूप से संन्यास के बाद टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिला है। गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

End Of Feed