ICC T20I Ranking: खराब दौर से गुजर रहे नंबर.1 सूर्यकुमार यादव का ताजा रैंकिंग में ऐसा है हाल

ICC T20I Ranking, Suryakumar Yadav: आईसीसी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ताजा रैंकिंग्स का ऐलान कर दिया है। मौजूदा समय में बल्लेबाजी में बेहद खराब दौर से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव अब तक इन रैंकिंग में नंबर.1 बल्लेबाज थे, ताजा रैंकिंग में क्या कोई बदलाव हुआ और बाकी खिलाड़ियों का कैसा है हाल, यहां जानिए।

सूर्यकुमार यादव (AP File)

मुख्य बातें
  • आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी
  • बल्लेबाजों की रैंकिंग में कैसा है सूर्यकुमार यादव का हाल
  • इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

Latest ICC T20I Ranking: सूर्यकुमार यादव भले ही मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब दौर से गुजर रहे हों लेकिन वह बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। सूर्यकुमार 906 अंक लेकर सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं जिससे वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (811 अंक) और कप्तान बाबर आजम (755 अंक) की जोड़ी, दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम (748 अंक) और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (745 अंक) से आगे चल रहे हैं। विराट कोहली अपने 15वें स्थान पर बरकरार हैं।

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार के लिए आईपीएल का यह चरण अभी तक अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पहले तीन मैचों में 15, 01 और शून्य रन बनाये हैं।

संबंधित खबरें

बाबर तीसरे स्थान पर पहुंचे, उन्हें शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में सूर्यकुमार के करीब आने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed