वनडे में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं सूर्या, बताया सबसे कठिन है यह फॉर्मेट

टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले अपने वनडे फॉर्म को लेकर खुल कर बात की है। उन्होंने कहा कि टी20 के प्रदर्शन को वो वनडे में दोहराने में नाकामयाब रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। वह कोच और सीनियर खिलाड़ियों से भी बात कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. वनडे में सूर्यकुमार का प्रदर्शन मनमाफिक नहीं
  2. वनडे में संघर्ष कर रहा है ये बल्लेबाज
  3. सीनियर्स से ले रहा है मदद

एशिया कप स्क्वॉड में मीडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है। यदि श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाते हैं तो उनके स्थान पर सूर्या को मौका मिल सकता है, लेकिन टी20 के इस नंबर वन बल्लेबाज की वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसके लिए सूर्या दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यह विस्फोटक बल्लेबाज खेल के ‘सबसे चुनौतीपूर्ण’ प्रारूप में सफलता हासिल करने का अलग-अलग तरीका ढूंढकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में अपने टी20 के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं। वह फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे क्रिकेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

End Of Feed