होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कैसे T20I का नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बन गया SKY

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने स्काई बनने की कहानी के बारे में बताया है। सूर्या फिलहाल लंदन में हैं और टीम इंडिया 7-11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। उन्हें स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। बीते आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

HOW SURYA BECOME SKYHOW SURYA BECOME SKYHOW SURYA BECOME SKY

सूर्यकुमार यादव (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव के स्काई बनने की कहानी
  • 2014-15 में मिला था ये नाम
  • कोलकाता नाईट राइडर्स में खेलते थे सूर्या

सूर्यकुमार यादव T20I के नंबर वन बल्लेबाज हैं, हालांकि रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें अपनी उपयोगिता अभी साबित करनी है। सूर्या को फैंस SKY के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका यह नाम कैसे पड़ा और किसने उन्हें पहली बार इस नाम से पुकारा। इसके बारे में खुद सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि कब उन्हें यह नाम दिया था और किसने दिया था?

सूर्यकुमार के इस नाम का संबंध पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता को दो बार ट्रॉफी जीता चुके गौतम गंभीर से है। उन्होंने कहा कि कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जब वो थे तो गौतम गंभीर ने उन्हें पहली बार यह नाम दिया ताकि उन्हें बुलाने में आसानी हो।

2014-2015 में मिला था ये नाम

End Of Feed