IND vs AFG: जीत के बाद सूर्यकुमार ने बताया, हार्दिक को बल्लेबाजी के दौरान दी थी क्या अहम सलाह

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के बाद हीरो बने सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक को दी थी क्या अहम सलाह?

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली 28 गेंद में खेली 53 रन की पारी
  • अफगानिस्तान के खिलाफ बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • भारत ने 47 रन के अंतर से जीत मैच

ब्रिजटाउन (बारबडोस):सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया लेकिन उन्होंने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि अगर यह पुरस्कार किसी गेंदबाज को मिलता तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई जिससे रोहित शर्मा की टीम ने 47 रन की आसान जीत दर्ज की।

बुमराह-अर्शदीप ने समेटी अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार की 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी और हार्दिक पांड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 181 रन बनाए।

इस बात में नहीं रहती कोई आपत्ति

सूर्यकुमार ने भारत की जीत के बाद कहा,'मुझे मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किसी गेंदबाज को भी देने में कोई आपत्ति नहीं है। बल्लेबाज को पहली बार यह पुरस्कार मिला, उम्मीद है कि कई बल्लेबाजों को और मिलेगा। सूर्यकुमार ने मुश्किल परिस्थितियों में जड़े अपने अर्धशतक के संदर्भ में कहा,'इसके पीछे बहुत मेहनत और अभ्यास है। बहुत सारी दिनचर्या और प्रक्रिया है। जब मैं मैदान पर जाता हूं तो मुझे क्या करना है, इस बारे में मैं बहुत स्पष्ट रहता हूं।'

End Of Feed