सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार कर दिया खुलासा, इस गेंद के अभ्‍यास से मिस्‍टर 360 डिग्री बनने में मिली मदद

Suryakumar Yadav reveals about his batting style: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को नया मिस्‍टर 360 डिग्री कहा जा रहा है। सूर्या ने अपने अनोखे शॉट्स खेलने के बारे में खुलासा कर दिया है। सूर्या ने हाल ही में जिंबाब्‍वे के खिलाफ 25 गेंदों में 61* रन की तूफानी पारी खेली थी और इस दौरान उन्‍होंने अपने अनोखे शॉट्स से क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया।

सूर्यकुमार यादव
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्‍लेबाजी के पीछे का विज्ञान बताया
  • सूर्यकुमार यादव मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार फॉर्म में हैं
  • सूर्यकुमार यादव ने अपने अनोखे शॉट्स से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया

नई दिल्‍ली: भारतीय (India Cricket team) बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में शानदार फॉर्म में हैं। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव ने अपने अनोखे स्‍ट्रोक्‍स से क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है। यादव ने जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में भारत के लिए सर्वश्रेष्‍ठ में से एक पारी खेली थी। उन्‍होंने केवल 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और अपने स्‍ट्रोक्‍स से विरोधी टीम को अचंभित कर दिया।

संबंधित खबरें

सूर्यकुमार यादव ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्‍यू में अपने अनोखे शॉट्स खेलने के पीछे का विज्ञान बताया था। उन्‍होंने कहा था कि रबड़ गेंद क्रिकेट ने उनके करियर को आकार दिया। भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'मैं अपने स्‍कूल के दिनों में रबड़ बॉल से काफी खेलता था। हम कड़ सीमेंट वाली पिच पर खेलते थे। लोग आकर देखते थे कि वो कितनी तेज गेंद डाल सकते हैं। एक तरफ की बाउंड्री करीब 75-80 मीटर दूर थी और दूसरी साइड बल्‍लेबाज के पीछे करीब 70 मीटर।'

संबंधित खबरें

सूर्या ने आगे कहा, 'तो जब आप कड़क सीमेंट पर रबड़ बॉल से खेलते हो तो आपके लिए स्‍कूप, पुल और अपरकट खेलना आसान हो जाता है। आप प्‍वाइंट के ऊपर से भी शॉट खेल लेते हो। आपने मुझे विकेट के लेग साइड या पीछे शॉट खेलते हुए देखे तो वो वहीं रबड़ बॉल से ही आएं। मैंने कभी नेट्स पर इसका अभ्‍यास नहीं किया। कभी किसी गेंदबाज या बॉलिंग मशीन के खिलाफ इसका अभ्‍यास नहीं किया। तो यह सब रबड़ बॉल से खेलने का फायदा है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed