IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव ने बहाया पसीना, देंखे वीडियो

IND vs SL: टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। टीम इस दौर पर नए कोच और कप्तान के साथ श्रीलंका जा रही है। इस दौरे से पहले नए कप्तान सूर्या खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi (153)

सूर्यकुमार यादव (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • 27 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा
  • नए कप्तान ने दौरे से पहले बहाया पसीना
  • इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया वीडियो

IND vs SL: भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। शुरुआत टी20 सीरीज से की जाएगी जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में श्रीलंका जा रही है। इस दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर खूब पसीना बहाया। 33 साल के इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को लीडरशिप रोल से इसलिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि उनका लगातार इंजर्ड होना टीम के फेवर में सही नहीं था। यही कारण है कि रेस में आगे रहने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान मिल गई।

T20I में कप्तानी कर चुके हैं सूर्या

टी20 क्रिकेट की बात करें तो सूर्या के लिए यह पहला मौका नहीं है। उन्होंने बतौर कप्तान पहले भी टीम इंडिया की कमाल संभाली है। उन्होंने इससे पहले दो सीरीज में भारत का नेतृत्व किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देश से बाहर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम की कमान संभाली थी। कुल मिलाकर, उन्होंने सात मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिनमें से पांच में जीत और दो में हार मिली। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी।

नए कोच के नेतृत्व में दोनों टीम

दोनों टीम इस सीरीज में नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतरेंगी। श्रीलंका की कमान महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या के पास तो टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर के कंधों पर होगी जो टी20 विश्व कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ के बाद कार्यभार संभाल रहे हैं।

3 साल बाद श्रीलंका का दौरा

टीम इंडिया 3 साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रही है। इससे पहले बाइलेटरल सीरीज के लिए भारत जुलाई 2021 में श्रीलंका गया था। इस दौरे पर राहुल द्रविड़ कोच और शिखर धवन कप्तान थे। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि श्रीलंका ने इसी अंतर से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली।

टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड (Team India T20I Squad)-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड (Team India ODI Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited