Viral Video: 'लाओ भैया दो', सूर्या के प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया
Suryakumar Yadav receives POTM award: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जमाया। उन्होंने केवल 25 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। सूर्या को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया
- सूर्या को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया
- सूर्या ने जिस तरह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लिया, वो अंदाज फैंस को खूब पसंद आया
सिडनी: भारतीय टीम (India Cricket team) ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को 56 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) व सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतकों की मदद से 179/2 का स्कोर बनाया।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया। वो जब क्रीज पर आए, तब भारत का स्कोर 12 ओवर में 84/2 था। यहां से दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। सूर्या ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपने टी20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक पूरा किया। इस शानदार पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संबंधित खबरें
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक मजेदार हरकत की, जो फैंस को काफी पसंद आई और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूर्या के लिए जब घोषणा हुई कि वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं तो भारतीय बल्लेबाज ने फैन से कहा- 'लाओ भैया दे दो।' भारत के मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का यह अंदाज फैंस को काफी रास आया है।
मैच के बाद सूर्या ने कहा कि उन्हें विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है। कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। सूर्या ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो बस खुद को अभिव्यक्त करने की कोशिश की। स्थिति बेहद आसान थी, मुझे उस समय केवल रनगति में इजाफा करना था। मैंने एक बॉल डिफेंस करने के बाद खुलकर अपने शॉट्स खेले। मगर संदेश साफ था। हमें प्रति ओवर 8-10 रन बनाने होंगे ताकि बड़ा लक्ष्य हासिल करें और हमारे गेंदबाज इसकी रक्षा कर सके।'
उन्होंने आगे कहा, 'चीजें जिस तरह हुई, उससे मैं काफी खुश हूं। कोहली के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया। जब हम दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो विचार स्पष्ट थे। अगर मुझे शुरूआत में कुछ बाउंड्री मिली तो हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाएं और हम ऐसा करने में सफल रहे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर , IND का Live Cricket Score 52-0
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
ZIM vs PAK 1st ODI Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited