T20 World Cup: अमेरिका के खिलाफ जीत दिलाने के बावजूद, सूर्यकुमार के नाम दर्ज हुआ अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav, Slowest Fifty for India in T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने भारत की नैय्या अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में पार लगाई लेकिन उनके नाम इसी दौरान एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • अमेरिका के खिलाफ सूर्या ने खेली मैच जिताऊ पारी
  • नाम हुआ टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे धीमा अर्धशतक
  • विराट कोहली के दामन से मिटा दाग

न्यूयॉर्क: टीम इंडिया ने अमेरिका को बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए टी20 विश्व कप के मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम ने अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन बनाने दिए इसके बाद जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य को 10 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टीम की जीत में सूर्यकुमार और शिवम दुबे के बीच हुई 67 रन की नाबाद साझेदारी की अहम भूमिका रही।

सूर्या के नाम दर्ज हुआ सबसे धीमा अर्धशतक

भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या ने 49 गेंद में ही अपना अर्धशतक 2 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके साथ ही उनके नाम टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

विराट के दामन से मिटा दाग

सूर्यकुमार यादव से पहले टी20 विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे धीमा अर्धशतक विराट कोहली के नाम दर्ज था। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2021 में 45 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। लेकिन अब विराट के दामन से अनचाहे रिकॉर्ड का दाग मिट गया है। इस अनचाही सूची में तीसरे पायदान पर गौतम गंभीर और रोहित शर्मा हैं। गंभीर ने साल साल 2009 में बांग्लादेश के और रोहित शर्मा ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44-44 गेंद में अर्धशतक जड़ा था।

End Of Feed