हार्दिक को पीछे छोड़ T20I में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव

हार्दिक पांड्या की दावेदारी को पीछे छोड़, सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव हैं। इससे पहले टी20 कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या टॉप पर चल रहे थे।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या (साभार-BCCI)

हार्दिक पांड्या की दावेदारी को पीछे छोड़ सूर्यकुमार यादव T20I में टीम इंडिया के नए कप्तान बन सकते हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक मिल सकती है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के उपस्थित रहने के बावजूद सूर्या की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। इससे पहले सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी20 मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है। सूर्या, नए कोच गंभीर और सेलेक्टर अजित अगरकर की पसंद हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर और अगरकर ने हार्दिक पांड्या की दावेदारी को लेकर बात की थी, लेकिन लांग टर्म के लिहाज से सूर्या की दावेदारी मजबूत है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि टीम इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा। टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे ऐसे में उनकी दावेदारी उस वक्त सबसे मजबूत लग रही थी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बात करते हुए कहा '"हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं और उन्हें टीम की अगुआई करनी थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्या न केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 विश्व कप तक टीम की कमान संभाल सकते हैं।"

End Of Feed