IND vs AFG T20 Series: विश्व कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का धाकड़ प्लेयर

ृधाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया की अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव

मुंबई: हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में भारतीय टी20 टीम की ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव बाहर हो सकते हैं।

सूर्या की एड़ी में हुआ ग्रेड-2 फ्रैक्चर

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूर्यकुमार की एड़ी में गंभीर चोट है। जिसे ठीक होने में सात सप्ताह का वक्त लगेगा। उनकी एड़ी में ग्रेड-2 टियर है। उन्हें ये चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में लगी थी। उनकी एड़ी फील्डिंग के दौरान मुड़ गई थी।

End Of Feed