IND vs AFG T20 Series: विश्व कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का धाकड़ प्लेयर
ृधाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया की अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
सूर्यकुमार यादव
मुंबई: हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में भारतीय टी20 टीम की ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज से सूर्यकुमार यादव बाहर हो सकते हैं।
सूर्या की एड़ी में हुआ ग्रेड-2 फ्रैक्चर
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूर्यकुमार की एड़ी में गंभीर चोट है। जिसे ठीक होने में सात सप्ताह का वक्त लगेगा। उनकी एड़ी में ग्रेड-2 टियर है। उन्हें ये चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में लगी थी। उनकी एड़ी फील्डिंग के दौरान मुड़ गई थी।
11 जनवरी से शुरू होगी सीरीज, फरवरी में फिट होंगे सूर्या
रिपोर्ट के मुताबिक अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो सूर्या फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं। ऐसे में सूर्या अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैच की घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे सूर्या
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सूर्या को चोट से उबरने में थोड़ा वक्त लगेगा। उन्हें रिहैब के लिए एनसीए जाना होगा। ऐसे में निश्चित तौर पर वो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत के बाद जब सूर्या से चोट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं पूरी तरह ठीक हूं और अच्छी तरह चल पा रहा हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited