आईसीसी टी20 रैंकिंग: कुछ ही दिन रही सूर्यकुमार की 'बादशाहत', रिजवान ने छीना नंबर-1 का ताज
Latest T20I Player Rankings: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग में 'बादशाहत' कुछ ही दिन रही। सूर्यकुमार अब दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नंबर-1 का ताज फिर से हासिल कर लिया है।
- ताजा आईसीसी टी20 प्लेयर रैंकिंग
- सूर्यकुमार यादव को हुआ नुकसान
- बाबर आजम तीसरे स्थान पर बरकरार
दुबई: शानदार लय में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 अंतरराष्ट्रीय की नवीनतम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान फिर से पहले स्थान पर पहुंच गये। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच केवल 16 रेटिंग अंक का अंतर है, जिसमें रिजवान 854 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर और सूर्य 838 के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वह दो अर्धशतक लगाकर कुल 119 रन के साथ वह सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस 32 साल के खिलाड़ी के पास ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप में हालांकि रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा।
रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 316 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए है। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 108 रनों के दम पर सूची में सात पायदान की छलांग से 14वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की तिकड़ी क्विंटन डिकॉक (आठ स्थान ऊपर 12वें स्थान पर), रिले रोसेयु (23 पायदान ऊपर 20वें) और डेविड मिलर (10 स्थान ऊपर 29वें) भी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रही।
संबंधित खबरें
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान (एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें) जबकि बेन डकेट आठ स्थान के सुधार के साथ 24वें पायदान पर है। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष पर बने हुए है। उनके बाद शीर्ष 10 में हालांकि कुछ बदलाव हुए है। भारत-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान-इंग्लैंड की श्रृंखला के खत्म होने के बाद इस सूची में कई बदलाव हुए है। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और इंग्लैंड के आदिल राशिद जैसे स्पिनरों को नुकसान उठाना पड़ा।
अफगानिस्तान के राशिद खान (दूसरे), श्रीलंका के स्टार वनिन्दु हसरंगा (तीसरे) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम जम्पा (चौथे) सभी दो-दो पायदान चढ़े हैं । शीर्ष 10 में स्पिनरों का दबदबा है जिसमें भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले केशव महाराज 10वें स्थान पर पहुंच गये। भारत के अनुभवी रविचंद्रन अश्विन 28 पायदान की छलांग के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोपले पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों में पांच विकेट लेकर नौ पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited