सूर्यकुमार यादव का एक और धमाका, रणजी ट्रॉफी में 3 साल बाद लौटे और गरज उठे

Suryakumar Yadav, Mumbai vs Hyderabad, Ranji Trophy 2022/23: भारत के प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने तीन साल बाद वापसी की और आते ही धमाकेदार प्रदर्शन कर डाला। अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल के शतकों के बीच सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी अलग नजर आई।

सूर्यकुमार यादव (BCCI)

मुख्य बातें
  • रणजी ट्रॉफी 2022/23
  • मुंबई बनाम हैदराबाद मैच - सूर्यकुमार यादव की शानदार वापसी
  • दिल्ली बनाम असम मैच - ध्रुव शोरी की शतकीय पारी

सूर्यकुमार यादव ने लगभग तीन साल में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए 80 गेंद में 90 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़े जिससे मुंबई ने मंगलवार को यहां हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 396 रन बनाए।

पिछले 12 महीने में सीमित ओवरों के प्रारूप में संभवत: भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार ने लाल गेंद के क्रिकेट में भी उसी आक्रामकता का नजारा पेश किया जिसके लिए वह छोटे प्रारूपों में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का मारा। पिछला प्रथम श्रेणी मैच फरवरी 2020 में खेलने वाले सूर्यकुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा कई बार जाहिर कर चुके हैं।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने भी अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 195 गेंद में 162 रन की पारी खेली। रहाणे स्टंप के समय 139 रन बनाकर खेल रहे थे। बीकेसी मैदान पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पृथ्वी साव (19) को जल्द पवेलियन भेजा।

End Of Feed