IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर है बैन, इस खिलाड़ी को बनाया गया मुंबई इंडियंस का कप्तान

Mumbai Indians Skipper In CSK vs MI IPL 2025 Match: आईपीएल 2025 के दूसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले एक अहम खबर सामने आई है। एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। इसलिए उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है।

Suryakumar Yadav to replace banned Hardik Pandya as Mumbai Indians captainMumbai Indians captain

हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार होंगे CSK के खिलाफ मुंबई के कप्तान (BCCI/X)

मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या पर एक आईपीएल मैच का प्रतिबंध
  • आईपीएल 2025 के पहले मैच सूर्यकुमार होंगे मुंबई के कप्तान
  • मुंबई का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा

Mumbai Indians Captain: मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लघंन के लिए एक मैच के लिए निलंबित है, इससे वह मौजूदा चरण का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उठायेंगे। मुंबई इंडियंस रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

सूर्यकुमार राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को घरेलू मैदान पर हाल में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दिलाई। हालांकि उनकी बल्लेबाजी फॉर्म इतनी प्रभावशाली नहीं रही और उन्होंने श्रृंखला के दौरान पांच मैच में सिर्फ 38 रन बनाए। पांड्या ने यहां मुंबई इंडियंस के सत्र पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘सूर्यकुमार भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हैं। जब मैं नहीं होता हूं तो वह आदर्श विकल्प होते हैं।’’

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि बीसीसीआई ने पिछले सत्र में उनकी टीम के तीन बार ‘धीमी ओवरगति’ उल्लंघन के कारण पंड्या पर लगे एक मैच के प्रतिबंध के बारे में टीम को बता दिया है।

मुंबई इंडियंस को 2024 में 10 हार का सामना करना पड़ा था जबकि वह सिर्फ चार जीत हासिल कर पाई और यह पंड्या का कप्तान के रूप में पहला साल था। पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया जिन्होंने टीम को पांच ट्रॉफी दिलाई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited