Suryakumar Yadav: दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Suryakumar Yadav injury update: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, जो बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, हाथ की चोट के कारण दुलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गए हैं। इसके चलते उनकी टेस्ट टीम में वापसी की राह भी मुश्किल हो गई है।

suryakumar yadav test bcci

सूर्यकुमार यादव (फोटो- BCCI)

Suryakumar Yadav injury update: भारत की टेस्ट टीम में वापसी के सपने देख रहे सूर्यकुमार यादव के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बुची बाबू टूर्नामेंट में उनके हाथ में लगी चोट को लेकर एक निराशाजनक अपडेट सामने आया है। उनकी चोट थोड़ी गंभीर नजर आ रही है और फिलहाल वे एनसीए जाने वाले हैं। इसके चलते भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी 2024 के भी पहले राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे।

सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के सपने देख रहे हैं। इसी के लिए वे दलीप ट्रॉफी में खेलकर अपना कौशल दिखाना चाहते थे। दलीप ट्रॉफी में सूर्या को बी टीम में रखा गया था और वे शुभमन गिल की टीम के खिलाफ खेलने वाले थे। हालांकि चोट के चलते वे अब नहीं खेल पाएंगे।

सूर्यकुमार यादव टेस्ट में रहे थे फ्लॉपसूर्यकुमार यादव ने पिछले साल फरवरी में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेला था, जहां उन्होंने अपनी एकमात्र पारी में सिर्फ आठ रन बनाए थे और भारत ने पारी की जीत हासिल की थी। सूर्यकुमार ने आखिरी बार प्रथम श्रेणी में पिछले साल जुलाई में दलीप ट्रॉफी का फाइनल खेला था और उस मैच में उन्होंने आठ और चार रन बनाए थे।

बांग्लादेश दौरे में खेलना मुश्किलइस चोट के बाद सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की राह मुश्किल हो गई है। भारत को इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद लंबा टेस्ट सीजन है ऐसे में अगर सूर्या बांग्लादेश दौरा मिस करते हैं तो उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited