Sarfaraz Khan Khan Test Debut: किसके कहने पर सरफराज के टेस्ट डेब्यू के लिए राजकोट पहुंचे थे पिता नौशाद खान
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू हुए टेस्ट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया। इस मौके पर उनके पिता की मौजूदगी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की बेहद अहम रही भूमिका।
टेस्ट डेब्यू कैप हासिल करने के बाद पिता नौशाद खान के साथ सरफराज खान
राजकोट: अगर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं होते तो शायद सरफराज खान के पिता अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अनिल कुंबले से टेस्ट कैप लेते नहीं देख पाते। नौशाद खान भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सरफराज की पत्नी के साथ निरंजन शाह स्टेडियम में मौजूद रहे। अपने बेटे को भारतीय कैप लेते हुए देखकर नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए। सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव के कहने पर राजकोट पहुंचे नौशाद खान
नौशाद हालांकि इस मैच के लिए यहां नहीं आने वाले थे और उनके यहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही। नौशाद ने मैच के इतर खुलासा किया कि सूर्यकुमार के संदेश ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया। उन्होंने कहा,'शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी। लेकिन सूर्या के संदेश से मेरा दिल पिघल गया।'
सूर्या ने कहा, आज जरूर जाओ
नौशाद ने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार का संदेश पढ़ते हुए कहा,'मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं। लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट पदार्पण किया (पिछले साल मार्च में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे। और यह लम्हा बेहद खास था। यह लम्हे बार बार नहीं आते। इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ।' यह संदेश मिलने के बाद नौशाद ने राजकोट की यात्रा करने का इंतजाम किया। उन्होंने कहा,'सूर्या का यह संदेश मिलने के बाद मैं खुद को आने से नहीं रोक पाया। गोली खाई और कल यहां आ गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Aaj ka Toss koun Jeeta: आज का टॉस कौन जीता, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited