Sarfaraz Khan Khan Test Debut: किसके कहने पर सरफराज के टेस्ट डेब्यू के लिए राजकोट पहुंचे थे पिता नौशाद खान

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू हुए टेस्ट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया। इस मौके पर उनके पिता की मौजूदगी में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की बेहद अहम रही भूमिका।

टेस्ट डेब्यू कैप हासिल करने के बाद पिता नौशाद खान के साथ सरफराज खान

राजकोट: अगर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं होते तो शायद सरफराज खान के पिता अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अनिल कुंबले से टेस्ट कैप लेते नहीं देख पाते। नौशाद खान भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सरफराज की पत्नी के साथ निरंजन शाह स्टेडियम में मौजूद रहे। अपने बेटे को भारतीय कैप लेते हुए देखकर नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए। सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
संबंधित खबरें

सूर्यकुमार यादव के कहने पर राजकोट पहुंचे नौशाद खान
संबंधित खबरें
नौशाद हालांकि इस मैच के लिए यहां नहीं आने वाले थे और उनके यहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही। नौशाद ने मैच के इतर खुलासा किया कि सूर्यकुमार के संदेश ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया। उन्होंने कहा,'शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी। लेकिन सूर्या के संदेश से मेरा दिल पिघल गया।'
संबंधित खबरें
End Of Feed