सोशल मीडिया पोस्ट से मिला संकेत, टेस्ट खेलने के लिए तड़प रहे हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन यह तय है कि सूर्या अपने टेस्ट डेब्यू के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रेड बॉल की तस्वीर साझा की है। आपको बता दें कि उन्हें पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

SURYAKUMAR YADAV.

सूर्यकुमार यादव

साल 2022 में जिस भारतीय बल्लेबाज से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह थे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने इस दौरान न केवल T20 क्रिकेट में नंबर वन का स्थान हासिल किया, बल्कि बल्लेबाजी की एक नई परिभाषा बताई। भारत के 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

सूर्या पहले भी कई बार कह चुके हैं कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनका सपना है और उनका यह सपना ऑस्ट्रेलिया के खिलाप टेस्ट सीरीज में पूरा हो सकता है। टी20 का यह नंबर वन बल्लेबाज टेस्ट खेलने के लिए तड़प रहा है। उनकी इस तड़प का पता उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है। सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टास्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है हैलो फ्रैंड्स'

सूर्या का हो सकता है टेस्ट डेब्यूनागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस है। उन्हें पीठ में चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह से ऊबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव के टेस्ट डेब्यू का चांस बढ़ गया है।

हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सूर्यकुमार यादव के पक्ष में हैं और वह उन्हें खेलते देखना चाहते हैं।

टी20 क्रिकेट की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 31 इनिंग में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए थे। उन्होंने इश दौरान 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। लेकिन वनडे क्रिकेट में वह अपने इस फॉर्म को जारी नहीं रख पाए। यही एक चीज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited