IPL 2025: मुंबई को SMAT चैंपियन बनाने वाले प्लेयर ने बताया पंजाब किंग्स में चाहते हैं क्या भूमिका?

मध्यप्रदेश के खिलाफ आखिरी ओवरों में आतिशी पारी खेलकर मुंबई को सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज बे बताया है कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम में वो चाहते हैं कौन सी भूमिका?

सूर्यांश शेड्गे, श्रेयस अय्यर और सुनील जोशी (साभार Punjab Kings)

मुख्य बातें
  • सूर्यांश शेड्गे ने मुंबई को जिताई थी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  • पंजाब किंग्स में आईपीएल 2025 के लिए चाहते हैं वैसी ही भूमिक
  • अय्यर के कहने पर पंजाब ने आखिरी वक्त में किया था टीम में शामिल

मुंबई: आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी के लिए पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने कहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें आगे के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए अपनी मैच जिताऊ पारी के बारे में पूछे जाने पर सूर्यांश ने 'आईएएनएस' से कहा,'मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा चल रहा है। हमने पिछले तीन दिनों में कड़ी मेहनत की है। जाहिर है, एसएमएटी व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और टीम के लिए वास्तव में अच्छा रहा। हमने चैंपियनशिप जीती और मैं कुछ मैच जिताऊ प्रदर्शन करने में सक्षम था, इसलिए यह सीजन में जाने के लिए एक बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।'

टीम में श्रेयस अय्यर के होने का मिलेगा फायदा

आईपीएल में पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा,'जाहिर है, जब आप किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं, तो थोड़ा दबाव होता है, लेकिन उनके (अय्यर) टीम में होने से मेरे लिए यह आसान हो जाएगा क्योंकि मैं किसी के पास जाकर बात कर सकता हूं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं और हमारे बीच यह समझ है क्योंकि मैं उनके नेतृत्व में पहले भी खेल चुका हूं। मुझे नहीं पता कि वह यहां कप्तान बनने जा रहे हैं या नहीं, लेकिन आप जानते हैं, मैं उनके साथ खेलने और टीम के साथ फिर से खेलने के लिए उत्साहित हूं।'

पंजाब के लिए अदा करना चाहता हूं मुंबई वाली भूमिका

पंजाब किंग्स में अपनी भूमिका पर सूर्यांश ने कहा,'वही भूमिका जो मैंने मुंबई के लिए निभाई थी,मैंने खुद को वही भूमिका निभाते हुए देखा। मैं उस भूमिका में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं जो फ्रेंचाइजी मुझे देती है। मुझे कोई समस्या नहीं है, मैं बस हर विभाग में जो कुछ भी मिल रहा है उसमें योगदान देना चाहता हूं चाहे वह बल्लेबाजी हो, क्षेत्ररक्षण हो या गेंदबाजी।'

End Of Feed