WPL 2023: हरमन की तूफानी पारी को लेकर गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज सुषमा ने दिया बड़ा बयान

Harmanpreet Kaur vs Sushma Verma: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने स्नेह राणा की कप्तानी वाली टीम गुजरात जाएंट्स को 55 रन से हराया था। टीम की लीग में यह लगातार पांचवीं जीत थी। इस दौरान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी देखने को मिली थी। उनके इस पारी को लेकर गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने बड़ा बयान दिया।

हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा। (फोटो - मुंबई इंडियंस के ट्विटर से)

Harmanpreet Kaur vs Sushma Verma: गुजरात जाएंट्स की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने स्वीकार किया है कि महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को रोकना मुश्किल हो रहा है। हरमनप्रीत ने मंगलवार को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ सात चौके और दो छक्कों से 51 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी और उसे 55 रन से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

योजनाओं को अच्छी तरह से अंजाम दियासुषमा वर्मा ने कहा कि भले ही गुजरात जाएंट्स ने हरमनप्रीत के खिलाफ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से अंजाम दिया हो, लेकिन जब वे फॉर्म में होती हैं तो उनके जैसी बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है। सुषमा ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘हरमन जैसी बल्लेबाज इतनी अच्छी फॉर्म में हों तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा, ‘उसे कैसी गेंदबाजी करनी है इसकी हमने योजना बनाई थी और मुझे नहीं लगता कि उसे रन बनाना इतना आसान लगा होगा। विकेटों के पीछे से मैं देख सकती थी कि गेंदबाजों ने हरमन के खिलाफ सही जगह पर गेंद फेंकी लेकिन उसने मैदान के छोटे हिस्से का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’

संबंधित खबरें

हरमन को अभी रोकना लगभग असंभव

संबंधित खबरें
End Of Feed