WPL 2023: हरमन की तूफानी पारी को लेकर गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज सुषमा ने दिया बड़ा बयान
Harmanpreet Kaur vs Sushma Verma: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने स्नेह राणा की कप्तानी वाली टीम गुजरात जाएंट्स को 55 रन से हराया था। टीम की लीग में यह लगातार पांचवीं जीत थी। इस दौरान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी देखने को मिली थी। उनके इस पारी को लेकर गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने बड़ा बयान दिया।
हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा। (फोटो - मुंबई इंडियंस के ट्विटर से)
योजनाओं को अच्छी तरह से अंजाम दियासुषमा वर्मा ने कहा कि भले ही गुजरात जाएंट्स ने हरमनप्रीत के खिलाफ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से अंजाम दिया हो, लेकिन जब वे फॉर्म में होती हैं तो उनके जैसी बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है। सुषमा ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘हरमन जैसी बल्लेबाज इतनी अच्छी फॉर्म में हों तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा, ‘उसे कैसी गेंदबाजी करनी है इसकी हमने योजना बनाई थी और मुझे नहीं लगता कि उसे रन बनाना इतना आसान लगा होगा। विकेटों के पीछे से मैं देख सकती थी कि गेंदबाजों ने हरमन के खिलाफ सही जगह पर गेंद फेंकी लेकिन उसने मैदान के छोटे हिस्से का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’
हरमन को अभी रोकना लगभग असंभव
सुषमा ने कहा, ‘हरमनप्रीत को अभी रोकना लगभग असंभव है, लेकिन यह भी मायने रखता है कि आप अपनी योजनाओं को कितनी अच्छी तरह से अंजाम दे रहे हैं जो मुझे लगा कि आज हमारे मामले में बेहतर था।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम शीर्ष क्रम में साझेदारियां बनाने में विफल रही, जिसके परिणामस्वरूप मुंबई के खिलाफ दो मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सुषमा को भरोसा है कि गुजरात की बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाएंगी।
तीन मैच जीतना महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए बाकी के तीन मैच जीतना महत्वपूर्ण है। हमारी बल्लेबाजों ने अभी तक दमदार प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि वे बाकी मैचों में चीजों को बदलने में सक्षम होंगी।’ मुंबई इंडियंस और न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर ने मैच जिताने वाली पारी के लिए कप्तान हरमनप्रीत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘वह बहुत अनुभवी है और अपने खेल को जानती है। उसके साथ बल्लेबाजी करने से आप पर से दबाव हट जाता है क्योंकि आप जानते हैं कि आप अधिकतर गेंदों पर रन बनाने जा रहे हैं और साझेदारी बना रहे हैं।’ नेट स्किवर ब्रंट के बारे में बात करते हुए अमेलिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग वह सब कुछ बहुत अच्छे से करती हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited