ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस रहेगा जारी, अहम बैठक आईसीसी ने टाली

आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मसल पर आईसीसी बोर्ड में होने वाली अहम बैठक को एक दिन के लिए टाल दिया है। जानिए कौन से हो सकते हैं बैठक के अहम मुद्दे?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

दुबई: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य को लेकर शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक को आईसीसी बोर्ड की बैठक शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को शुरू हुई वर्चुअल मीटिंग तकरीबन 15 मिनट तक चली और किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची। ऐसे में बैठक को एक दिन के लिए टाल दिया गया है और ये अहम बैठक शनिवार को फिर से होगी। जिसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन को लेकर अहम फैसला होगा।

भारत के बगैर नहीं हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा होनी थी। जिसमें भारतीय टीम के बगैर टूर्नामेंट के आयोजन का मुद्दा भी शामिल है। हालांकि भारतीय टीम के टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करने से बड़ा वित्तीय नुकसान होगा ऐसे में बगैर टीम इंडिया के टूर्नामेंट के आयोजन को असंभव माना जा रहा है।

End Of Feed