ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस रहेगा जारी, अहम बैठक आईसीसी ने टाली
आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मसल पर आईसीसी बोर्ड में होने वाली अहम बैठक को एक दिन के लिए टाल दिया है। जानिए कौन से हो सकते हैं बैठक के अहम मुद्दे?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
दुबई: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य को लेकर शुक्रवार को होने वाली अहम बैठक को आईसीसी बोर्ड की बैठक शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को शुरू हुई वर्चुअल मीटिंग तकरीबन 15 मिनट तक चली और किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची। ऐसे में बैठक को एक दिन के लिए टाल दिया गया है और ये अहम बैठक शनिवार को फिर से होगी। जिसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन को लेकर अहम फैसला होगा।
भारत के बगैर नहीं हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा होनी थी। जिसमें भारतीय टीम के बगैर टूर्नामेंट के आयोजन का मुद्दा भी शामिल है। हालांकि भारतीय टीम के टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करने से बड़ा वित्तीय नुकसान होगा ऐसे में बगैर टीम इंडिया के टूर्नामेंट के आयोजन को असंभव माना जा रहा है।
हाईब्रिड मॉडल पर होगी चर्चा
बैठक में टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन के मसले पर भी चर्चा होगी। जिसमें टूर्नामेंट के अधिकांश मैच पाकिस्तान अधिकांश मैच पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाएंगे जबकि भारतीय टीम किसी न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मुकाबले खेलेगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन पर आपत्ति जताते हुए इसे खारित कर चुका है, लेकिन आईसीसी के सूत्र ने इस बात पर जोर दिया कि यह हाइब्रिट मॉडल अभी भी एक विकल्प हो सकता है।
बोर्ड में आ सकता है पाकिस्तान से मेजबानी छीने जाने का प्रस्ताव
आईसीसी का मानना है कि पाकिस्तान-भारत मुकाबले के बगैर टूर्नामेंट के सफल होने की संभावना नहीं है। ऐसे में दोनों देशों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन की राह तलाश रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित करने या फिलहाल स्थगित करने का फैसला भी आईसीसी कर सकता है। ऐसी अटकलें भी लग रही है कि आईसीसी पाकिस्तान से मेजबानी छीनने का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में रख सकता है जिससे कि पाकिस्तान का रुख थोड़ नरम हो। ऐसे में पासीबी द्वारा बैठक में इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किए जाने की उम्मीद है। पाकिस्तान पहले ही आईसीसी से बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान दौर करने से इनकार किए जाने की लिखित में देने का मांग कर चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited