PCI Suspension Revoked: खेल मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से खत्म किया भारतीय पैरालंपिक समिति का निलंबन

खेल मंत्रालय ने भारतीय पैरालंपिक समिति द्वारा चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए उसके ऊपर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है। जानिए क्यों लगा था प्रतिबंध?

Anurag Thakur PCI

खेल ठाकुर (साभार ANI)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने लंबे समय से लंबित चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने के बाद मंगलवार को भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) पर लगाए गए निलंबन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इन चुनावों में पैरालंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया का अक्ष्यक्ष बनना तय है। इस पद के लिए सिर्फ झाझरिया ने ही नामांकन किया है।

चुनावों में देरी की वजह से लगा था प्रतिबंध

खेल मंत्रालय ने दो फरवरी को राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार ‘नयी कार्यकारी समिति के चुनाव में जानबूझकर देरी’ पर पीसीआई की मान्यता समाप्त कर दी। पीसीआई ने छह से 15 मार्च तक पैरा निशानेबाजी विश्व कप के कारण चुनावों को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था, जो इस साल 31 जनवरी से पहले होने चाहिए थे। सरकार से निलंबन के बाद इस निकाय ने संचालन समिति के सदस्यों को चुनने के लिए नौ मार्च को नयी तारीख के रूप में प्रस्तावित किया और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की। इसके शीर्ष समिति के अधिकांश शीर्ष पद बिना चुनाव के ही तय हो जायेंगे।

मंत्रालय ने कहा, सुलझ गया है मामला

मंत्रालय ने कहा कि ‘जिस आधार पर सरकारी मान्यता को निलंबित किया गया था’ उसे सुलझा लिया गया है। मंत्रालय ने पीसीआई को भेजे पत्र में कहा, '...चूंकि चुनाव प्रक्रिया उस स्तर पर पहुंच गई है जहां नामांकित उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से विधिवत निर्वाचित माना गया है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि पीसीआई छह से 15 मार्च तक पैरा निशानेबाजी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में पीसीआई के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।'

इसमें कहा गया, 'पीसीआई के चुनाव के लिए मतदान अधिकारी ने दिनांक 04.03.2024 की अधिसूचना के माध्यम से आदर्श चुनाव दिशानिर्देशों अनुच्छेद नौ उप खंड (एक) के संदर्भ में, विधिवत निर्वाचित समझे जाने वाले निर्विरोध उम्मीदवारों की सूची अधिसूचित की है।'

पैरालंपिक कोटा हासिल करने का निशानेबाजों को मौका

पैरा निशानेबाजी विश्व कप से निशानेबाजों के पास पेरिस पैरालंपिक के लिए 24 कोटा स्थान हासिल करने का मौका होगा। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 52 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज चुनौती पेश करते दिखेंगे। एथेंस 2004 और रियो 2016 पैरालंपिक की एफ46 भाला फेंक स्पर्धा में पदक जीतने वाले 42 वर्षीय झझारिया अध्यक्ष पद के एकमात्र उम्मीदवार हैं।

देवेंद्र झाझरिया अध्यक्ष पद के हैं उम्मीदवार

निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की और झझारिया अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। सभी प्रमुख पदों के लिए कोई मुकाबला नहीं होगा। केवल कार्यकारी समिति के सदस्यों के पांच पदों के लिए मतदान हो सकता है जिसके लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पांच सदस्यों के लिए होंगे चुनाव

पीसीआई चुनाव अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और कार्यकारी समिति के पांच सदस्यों के पद के लिए होंगे। राजस्थान के रहने वाले झझारिया ने 2021 में तोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक भी जीता था। उन्होंने 2013 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2015 में रजत (दोनों एफ46 श्रेणी) और साथ ही 2014 में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीता। वह पैरा खिलाड़ियों में एकमात्र पद्म भूषण पुरस्कार विजेता (2022) हैं। इसके अलावा वह भारत के एकमात्र दोहरे पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्हें 2017 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया और इससे पहले उन्हें अर्जुन पुरस्कार (2004) और पद्म श्री (2012) से भी सम्मानित किया गया था।

दीपा मलिक ने नहीं लड़ा चुनाव

निवर्तमान अध्यक्ष दीपा मलिक शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की पात्र थीं लेकिन उन्होंने झझारिया के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया और इसके बजाय उनका समर्थन कर रही हैं। गोवा के अंतरराष्ट्रीय कोच और रेफरी जयवंत हम्मनवार महासचिव पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं। आर चंद्रशेखर और सत्य प्रकाश सांगवान का दो उपाध्यक्षों के रूप में निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है जबकि सुनील प्रधान कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। ललित ठाकुर और टी दिवाकर दो संयुक्त सचिव होंगे। कार्यकारी समिति के पांच सदस्यों के लिए जो आठ उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें सुतापा चक्रवर्ती, भाटी चंदूलाल ताराचंदजी, संदीप कुमार, उषा मानकी, अमरीक सिंह, चंदन रॉय चौधरी, शमिंदर सिंह ढिल्लों और सिंगारापु बाबू शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited