Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल के बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चमके सुयश शर्मा, डेब्यू में लिए 5 विकेट

Suyash Sharma takes 5 wickets in Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कमाल मचाने वाले सुयश शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाया है।

Suyash Sharma

Suyash Sharma takes 5 wickets in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की शुरुआत हो चुकी है और इसमें कई खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीम के बीच खेले जा रहे मैच में आईपीएल के स्टार सुयश शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है।

दिल्ली की तरफ से डेब्यू कर रहे सुयश शर्मा ने आते ही अपने स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसाना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। सुयश शर्मा ने रजत पाटीदार, कप्तान शुभम शर्मा और पार्थ सहानी जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी इस गेंदबाजी के चलते मध्यप्रदेश की टीम मात्र 115 रनों पर ऑलआउट हो गई।

आईपीएल में किया था सभी को इंप्रेस

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुयश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। मिस्ट्री स्पिनर ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू किया था और 3 विकेट लेकर सभी की निगाहों में आ गए थे। इस परफॉर्मेंस के चलते उन्हें 11 मुकाबले खेलने को मिले जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट झटके।

End Of Feed