Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल के बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी चमके सुयश शर्मा, डेब्यू में लिए 5 विकेट
Suyash Sharma takes 5 wickets in Syed Mushtaq Ali Trophy: आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कमाल मचाने वाले सुयश शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाया है।
Suyash Sharma takes 5 wickets in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की शुरुआत हो चुकी है और इसमें कई खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीम के बीच खेले जा रहे मैच में आईपीएल के स्टार सुयश शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है।
दिल्ली की तरफ से डेब्यू कर रहे सुयश शर्मा ने आते ही अपने स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसाना शुरू कर दिया। उन्होंने मात्र 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। सुयश शर्मा ने रजत पाटीदार, कप्तान शुभम शर्मा और पार्थ सहानी जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी इस गेंदबाजी के चलते मध्यप्रदेश की टीम मात्र 115 रनों पर ऑलआउट हो गई।
आईपीएल में किया था सभी को इंप्रेस
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुयश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। मिस्ट्री स्पिनर ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू किया था और 3 विकेट लेकर सभी की निगाहों में आ गए थे। इस परफॉर्मेंस के चलते उन्हें 11 मुकाबले खेलने को मिले जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट झटके।
अंडर 19 में सिलेक्शन ना होने पर कटवा दिए थे बाल
सुयश शर्मा ने आईपीएल के पहले कोई भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए क्रिकेट नहीं खेला था। दिल्ली के दिलशान गार्डन में रहने वाले सुयश शर्मा आज भले ही अपनी प्रतिभा से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वे टूट गए थे। दरअसल मिस्ट्री स्पिनर ने अंडर-19 का ट्रायल दिया था जिसमें वे सिलेक्ट नहीं हुए थे। इसके बाद उन्होंने अपने बाल कटवा दिए थे और प्रेक्टिस में जुट गए थे।
दिल्ली ने मध्यप्रदेश को दी मात
अगर मैच की बात करें तो इसमें मध्यप्रदेश की टीम पहले बैटिंग करने उतरी। टीम के दोनों ही ओपनर जल्दी चलते बने और आगे भी पारी को कोई भी बल्लेबाज ठीक से संभाल नहीं पाया। जिसके चलते टीम 20 ओवर में केवल 115 रन ही बना पाई। मध्यप्रदेश की ओर से राहुल बाधम ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
वहीं इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी और धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर टीम को आगे बढ़ाया। दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद आयुश बदोनी और हिम्मत सिंह ने पारी को संभाला और टीम ने 19.2 ओवर में 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited