सू्र्यकुमार यादव ने बताया, कैसे 'हार्ड वर्क' को 'स्मार्ट वर्क' में तब्दील कर बनाई टीम इंडिया में जगह

सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले सुनाया संघर्ष का किस्सा। बताया कैसे हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में तब्दील करके की टीम इंडिया में एंट्री?

सूर्यकुमार यादव(Image Credit:AP)

नई दिल्ली: भारतीय टीम में चयन के लिए लंबा इंतजार करने वाले सूर्यकुमार यादव ने चयनकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए अपने खेल में कुछ बदलाव किया तथा अपने ‘हार्ड वर्क’ (कड़ी मेहनत) को ‘स्मार्ट वर्क’ में बदला। इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने अभ्यास के तरीके में बदलाव किया, अपने भोजन पर ध्यान दिया और ऑफ साइड पर अधिक बल्लेबाजी की।

साल 2017-18 में किया स्मार्ट वर्क करने का फैसलासूर्यकुमार ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, मेरी पत्नी देविशा और मैंने 2017-18 में इस पर मनन किया और कुछ स्मार्ट वर्क करने का फैसला किया। आप कड़ी मेहनत करते हो जिसके दम पर आप आगे बढ़ते हो लेकिन हमने कुछ अलग करने का फैसला किया। मैंने अलग तरह से अभ्यास करना शुरू किया। मुझे 2018 के बाद एहसास हुआ कि मुझे अपने खेल पर काम करने की जरूरत है। मैंने ऑफ साइड की तरफ अधिक शॉट खेलने शुरू किए।

फिटनेस के लिए किया डाइट में बदलाव सूर्यकुमार ने कहा, 'मैंने भोजन पर ध्यान दिया और कम भोजन करना शुरू कर दिया। मैंने कुछ ऐसी चीजें की जिनसे मुझे वास्तव में 2018 और 2019 के घरेलू सत्र में मदद मिली। इसके बाद 2020 में मेरा शरीर पूरी तरह से बदल गया था।'

End Of Feed