जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर को बड़ा सम्मान, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके नाम पर गेट का अनावरण

SCG inaugrates gate on name of Sachin Tendulkar on his 50th Birthday: भारतीय क्रिकेट के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके साथ-साथ पूरा क्रिकेट जगत भी इस खास दिन को मना रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) ने मैदान में सचिन के नाम पर गेट का अनावरण किया है।

सचिन तेंदुलकर के नाम पर SCG में गेट का अनावरण (SCG)

मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर को मिला खास सम्मान
  • 50वें दिन पर ऑस्ट्रेलिया में हुए सम्मानित
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके नाम पर गेट का अनावरण

Sachin Tendulkar' Birthday: टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया। तेंदुलकर सोमवार को 50 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 241 रहा। तेंदुलकर ने भारत के बाहर एससीजी को अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान करार दिया।

सचिन तेंदुलकर ने एससीजी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मेरा पसंदीदा मैदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से ही लेकर एससीजी से मेरी कुछ खास यादें जुड़ी हैं।’’

End Of Feed