1 बॉल पर 16 रनः स्टीव स्मिथ ने BBL मैच में सबको किया हैरान, देखिए VIDEO

Steve Smith, BBL 2022/23: सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेन्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच में सिडनी सिक्सर्स के धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने होबार्ट के खिलाफ जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 1 गेंद पर 16 रन भी आए जिसने सबको हैरान भी किया।

स्टीव स्मिथ (BBL- Screenshot)

मुख्य बातें
  • बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ का धमाल जारी
  • 1 गेंद में 16 रन का कमाल !
  • 33 गेंदों में खेली 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी

Big Bash league, Steve Smith Video: ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आए दिन नए-नए कमाल कर रहे हैं। हाल में इसी टूर्नामेंट में लगातार दो धमाकेदार टी20 शतक जड़ने वाले स्मिथ ने सोमवार को सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर धमाल मचाया। इस बार सिडनी सिक्सर्स के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 1 गेंद में 16 रन जड़ने का कमाल भी कर दिया।

सिडनी और होबार्ट के बीच खेले गए इस मुकाबले में सिडनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पिच पर ओपनर स्टीव स्मिथ ने आते ही अपनी लय का फायदा उठाते हुए वो कमाल कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामला मैच के दूसरे ओवर का है जब गेंदबाज जोल पेरिस गेंदबाजी करने आए और स्टीव स्मिथ स्ट्राइक पर थे।

इस ओवर की पहली दो गेंदों पर स्मिथ कोई रन नहीं बना पाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक गेंद में 16 रन जड़ डाले। आइए जानते हैं कि ये कैसे मुमकिन हुआ, दरअसल ओवर की इस तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सबसे पहले शानदार छक्का जड़ा लेकिन इसे नो-बॉल करार दे दिया गया। यानी 7 रन आ चुके थे और फ्री-हिट भी मिल गई थी। पेरिस ने दोबारा गेंद फेंकी और इस बार गेंद वाइड होने के साथ-साथ फाइन लेग बाउंड्री भी पार कर गई यानी 5 रन मिले। अब कुल 12 रन हो चुके थे और अब भी फ्री-हिट बरकरार थी और गेंद पूरी होना बाकी। पेरिस फिर गेंद फेंकने आए और इस बार गेंद सही थी लेकिन स्मिथ ने चौका जड़ दिया। इस तरह एक गेंद पर 16 रन बन गए। हालांकि इस 1 गेंद पर स्मिथ के बल्ले से 10 रन आए जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के थे।

End Of Feed