1 बॉल पर 16 रनः स्टीव स्मिथ ने BBL मैच में सबको किया हैरान, देखिए VIDEO
Steve Smith, BBL 2022/23: सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरीकेन्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) मैच में सिडनी सिक्सर्स के धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने होबार्ट के खिलाफ जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 1 गेंद पर 16 रन भी आए जिसने सबको हैरान भी किया।
स्टीव स्मिथ (BBL- Screenshot)
- बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ का धमाल जारी
- 1 गेंद में 16 रन का कमाल !
- 33 गेंदों में खेली 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी
Big Bash league,
सिडनी और होबार्ट के बीच खेले गए इस मुकाबले में सिडनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पिच पर ओपनर स्टीव स्मिथ ने आते ही अपनी लय का फायदा उठाते हुए वो कमाल कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामला मैच के दूसरे ओवर का है जब गेंदबाज जोल पेरिस गेंदबाजी करने आए और स्टीव स्मिथ स्ट्राइक पर थे।
इस ओवर की पहली दो गेंदों पर स्मिथ कोई रन नहीं बना पाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक गेंद में 16 रन जड़ डाले। आइए जानते हैं कि ये कैसे मुमकिन हुआ, दरअसल ओवर की इस तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सबसे पहले शानदार छक्का जड़ा लेकिन इसे नो-बॉल करार दे दिया गया। यानी 7 रन आ चुके थे और फ्री-हिट भी मिल गई थी। पेरिस ने दोबारा गेंद फेंकी और इस बार गेंद वाइड होने के साथ-साथ फाइन लेग बाउंड्री भी पार कर गई यानी 5 रन मिले। अब कुल 12 रन हो चुके थे और अब भी फ्री-हिट बरकरार थी और गेंद पूरी होना बाकी। पेरिस फिर गेंद फेंकने आए और इस बार गेंद सही थी लेकिन स्मिथ ने चौका जड़ दिया। इस तरह एक गेंद पर 16 रन बन गए। हालांकि इस 1 गेंद पर स्मिथ के बल्ले से 10 रन आए जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के थे।
वैसे ये ओवर ऐसे ही समाप्त नहीं हुआ। इसके बाद चौथी गेंद पर स्मिथ ने एक और शानदार चौका जड़ दिया। जबकि पांचवीं गेंद पर 1 रन लिया और अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं आया। इस तरह इस ओवर में जोल पेरिस ने कुल 21 रन लुटा डाले।
देखिए इस ओवर का वीडियो
इस पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने 33 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में ड्वारशियस ने 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिससे सिडनी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बना डाले।
जवाब में उतरी होबार्ट की टीम के लिए जैक क्रॉली ने 49 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके। नतीजतन उनकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन ही बना सके और 24 रन से मैच गंवा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited