56 गेंदें, 7 छक्के, 5 चौकेः टेस्ट के बाद अब टी20 में स्टीव स्मिथ का कहर, जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Steve Smith T20 Century: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में लय में वापसी के संकेत देते हुए शानदार पारियों को अंजाम दिया। अब स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में शानदार शतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया है। स्मिथ ने सिडनी को एडिलेड के खिलाफ जीत दिलाई।

स्टीव स्मिथ का शतक (Cricket Australia/Twitter)

BBL 2022/23, Steve Smith century: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों से अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वो सभी प्रारूपों में लय में लौटते नजर आने लगे हैं। हाल में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जमकर धमाल मचाया और अब सफेद बॉल क्रिकेट में भी उनकी धूम देखने को मिल रही है। ताजी पारी है ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग की। बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ स्मिथ ने जोरदार शतक जड़ा।

कॉफ्स हार्बर में खेले गए टूर्नामेंट के इस 45वें मैच में सिडनी सिक्सर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पहला विकेट जोश फिलिप के रूप में सिर्फ तीन रन के अंदर गिर गया था। तभी दूसरे ओपनर स्टीव स्मिथ का धमाल शुरू हुआ। स्मिथ ने सबसे पहले तो 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। और उसके बाद अगली 26 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए।

स्मिथ ने 56 गेंदों में अपना टी20 शतक जड़ा। उन्होंने रन आउट होने से पहले 56 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। इस दौरान कर्टिस पैटरसन ने भी 43 रनों की पारी खेलकर उनका साथ दिया। जबकि अंतिम ओवरों में जॉर्डन सिल्क ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की तेज पारी खेलकर सिडनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन तक पहुंचा दिया।

End Of Feed