15 All-Out: बीबीएल में सिडनी थंंडर ने बना दिया टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देखिए स्कोरकार्ड
Adelaide Strikers vs Sydney Thunder, BBL 2022/23, Lowest T20 score: बिग बैश लीग (बीबीएल 2022/23) में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ऐसी कातिलाना गेंदबाजी की जिसने विरोधी टीम को टी20 इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया। सिडनी थंडर टीम महज 15 रन के स्कोर पर ऑल-आउट होकर पवेलियन लौट गई।
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर (BBL)
BBL 2022/23, Adelaide Strikers vs Sydney Thunder, Lowest T20 score ever: बिग बैश लीग (BBL 2022/23) में शुक्रवार को वो हो गया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड बन गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने सिडनी थंडर के बल्लेबाजों को सिर्फ 15 रन के स्कोर पर समेट दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन मैच के हीरो बने।
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित टी20 लीग बिग बैश लीग के 5वें मैच में सिडनी के मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना मेजबान सिडनी थंडर टीम से था। मैच में एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी तरफ से क्रिस लिन ने 36 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 33 रनों की पारियां खेलीं। कुछ अन्य बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान से उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया।
संबंधित खबरें
जवाब देने उतरी सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई। उनको पहला झटका 2 रन के स्कोर पर मैथ्यू गाइक्स के रूप में लगा। दोनों ओपनर्स शून्य पर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद ये सिलसिला थमा नहीं। एक-एक करके तमाम बल्लेबाज आउट होते गए और कोई भी दहाई का आंकड़ा तक छू ना सका। पूरी टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर सिमट गई। इसमें एलेक्स हेल्स, राइली रूसो जैसे जाने-माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार्स भी मौजूद थे। इस दौरान 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन ने 3 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि वेस एगर ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। मैथ्यू शॉर्ट ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया।
ऐसा था सिडनी थंडर का स्कोरकार्डएलेक्स हेल्स - 0
मैथ्यू गिलक्स - 0
राइली रूसो - 3
जेसन संघा (कप्तान) - 0
एलेक्स रॉस - 2
डेनियल सैम्स - 1
ओलिवर डेविस - 1
क्रिस ग्रीन - 0
गुरिंदर संधू - 0
ब्रेंडन डॉगेट - 4
फजलहक फारुकी - नाबाद 1
टी20 क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे छोटे स्कोर1. सिडनी थंडर - 15 रन - एडिलेड के खिलाफ - (बीबीएल 2022)
2. तुर्की - 21 रन - चेक रिपब्लिक के खिलाफ - (टी20 अंतरराष्ट्रीय, 2019)
3. लेसोथो - 26 रन - यूगांडा के खिलाफ - (टी20 अंतरराष्ट्रीय, 2021)
4. तुर्की - 28 रन - लक्सेमबर्ग के खिलाफ - (टी20 अंतरराष्ट्रीय, 2019)
5. थाईलैंड - 30 रन - मलेशिया के खिलाफ - (टी20 अंतरराष्ट्रीय, 2022)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited