15 All-Out: बीबीएल में सिडनी थंंडर ने बना दिया टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देखिए स्कोरकार्ड

Adelaide Strikers vs Sydney Thunder, BBL 2022/23, Lowest T20 score: बिग बैश लीग (बीबीएल 2022/23) में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ऐसी कातिलाना गेंदबाजी की जिसने विरोधी टीम को टी20 इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया। सिडनी थंडर टीम महज 15 रन के स्कोर पर ऑल-आउट होकर पवेलियन लौट गई।

एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर (BBL)

BBL 2022/23, Adelaide Strikers vs Sydney Thunder, Lowest T20 score ever: बिग बैश लीग (BBL 2022/23) में शुक्रवार को वो हो गया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड बन गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने सिडनी थंडर के बल्लेबाजों को सिर्फ 15 रन के स्कोर पर समेट दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन मैच के हीरो बने।

ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित टी20 लीग बिग बैश लीग के 5वें मैच में सिडनी के मैदान पर एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना मेजबान सिडनी थंडर टीम से था। मैच में एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी तरफ से क्रिस लिन ने 36 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 33 रनों की पारियां खेलीं। कुछ अन्य बल्लेबाजों के छोटे-छोटे योगदान से उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब देने उतरी सिडनी थंडर की टीम सिर्फ 15 रन पर ऑलआउट हो गई। उनको पहला झटका 2 रन के स्कोर पर मैथ्यू गाइक्स के रूप में लगा। दोनों ओपनर्स शून्य पर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद ये सिलसिला थमा नहीं। एक-एक करके तमाम बल्लेबाज आउट होते गए और कोई भी दहाई का आंकड़ा तक छू ना सका। पूरी टीम 5.5 ओवर में 15 रन पर सिमट गई। इसमें एलेक्स हेल्स, राइली रूसो जैसे जाने-माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार्स भी मौजूद थे। इस दौरान 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन ने 3 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि वेस एगर ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए। मैथ्यू शॉर्ट ने 5 रन देकर 1 विकेट लिया।

End Of Feed