Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming, Baroda VS Mumbai And Delhi VS Madhya Pradesh Match Live Telecast: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने होंगे।
बड़ौदा और मुंबई लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming, Baroda VS Mumbai And Delhi VS Madhya Pradesh Match Live Telecast: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। ये टीमें हैं बंड़ौदा, मुंबई, मध्यप्रदेश और दिल्ली। क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो बड़ौदा ने बंगाल को, मुंबई ने विदर्भ को, दिल्ली ने यूपी को तो मध्यप्रदेश ने सौराष्ट्र को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।
सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा का आमना सामना होगा तो दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीम आपस में भिड़ेगी। दोनों मुकाबले बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 11 बजे जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा।
हार्दिक और सूर्यकुमार यादव की भिड़ंत
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फैंस को दो स्टार खिलाड़ियों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। मुंबई के स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो सूर्या के अलावा श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों पर नजर होगी तो वहीं बड़ौदा की ओर से पांड्या ब्रदर्स चुनौती पेश करेंगे।
बड़ौदा और मुंबई के बीच कब खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला (BAR vs MUM 1st Semifinal Match Date)बड़ौदा और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
बड़ौदा और मुंबई के बीच कहां खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला (BAR vs MUM 1st Semifinal Match Venue)
बड़ौदा और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बड़ौदा और मुंबई के बीच कितने बजे शुरू होगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला (BAR vs MUM 1st Semifinal Match Timing)बड़ौदा और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा।
बड़ौदा और मुंबई के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर कहां देखें ( BAR vs MUM 1st Semifinal Match On Tv)बड़ौदा और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
बड़ौदा और मुंबई के बीच पहला सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (BAR vs MUM 1st Semifinal Match Live Streaming)
बड़ौदा और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited