Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: 13 साल बाद पहुंची मध्यप्रदेश के सामने होगी मुंबई, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने बड़ौदा और मध्यप्रदेश ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल (साभार-X)
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है। बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। मध्यप्रदेश के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 4 विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। एमपी की ओर से कप्तान रजत पाटीदार 66 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हरप्रीत सिंह ने 46 रन की पारी खेली।
मुंबई की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में उसने एकतरफा मुकाबले में बड़ौदा की टीम को 6 विकेट से पटखनी दी। मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 98 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
रविवार को खेला जाएगा फाइनल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार, 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एमचिन्ना स्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा। फैंस को इस मुकाबले में एक बार फिर अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने को मौका मिलेगा। अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से मध्यप्रदेश ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
कब होगा मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल (MUM vs MP Syed Mushtaq Ali Trophy Final Match Date)
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 15 दिसंबर, रविवार को होगा।
कहां होगा मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल (MUM vs MP Syed Mushtaq Ali Trophy Final Match Venue)
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल बेंगलुरु के एमचिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कितने बजे शुरू होगा मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल (MUM vs MP Syed Mushtaq Ali Trophy Final Match Timing)
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 4 बजे होगा।
टीवी पर कहां देखें मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल (MUM vs MP Syed Mushtaq Ali Trophy Final Match on TV)
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है।
कहां देखें मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग (MUM vs MP Syed Mushtaq Ali Trophy Final Match Live Streaming)
मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited