टी नटराजन ने अपने गांव के युवाओं को दिया ऐसा तोहफा, फैंस कर रहे हैं तारीफ

टीम इंडिया के गेंदबाज और यॉर्कर किंग टी नटराजन ने अपने गांव में एक क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की। उन्होंने इसका उद्धाटन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से कराया। कार्तिक ने उनके इस कदम की खूब तारीफ की। नटराजन इस एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे। नटराजन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।

टी नटराजन (साभार-Instagram)

टीम इंडिया के यॉर्कर किंग और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले टी नटराजन ने अपने गांव वालों को ऐसा तोहफा दिया है जिसकी सब खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल नटराजन एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। इसी के अंतर्गत उन्होंने अपने गांव चिन्नाप्पमपट्टी में जमीन खरीदी थी। जिस पर एक क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया था और अब उसका उद्घाटन कर दिया गया है। नटराज के इस क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन दिनेश कार्तिक ने किया। इसके बाद उन्होंने पिच का मुआयना भी किया।

इस मौके पर दिनेश कार्तिक ने नटराजन को अपना पैसा भविष्य के क्रिकेटर को तैयार करने में लगाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उनके साथ खिलाड़ी साई किशोर भी मौजूद थे और उन्होंने भी नटराज के इस काम की तारीफ की।

End Of Feed