T20 WC 2024, NEP vs NED Pitch Report, Weather: नेपाल-नीदरलैंड आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
T20 WC 2024, NEP vs NED Pitch Report And Dallas Weather Forecast Today Match In Hindi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज के तीसरे व टूर्नामेंट के सातवें मैच में नेपाल और नीदरलैंड की टीमों का मुकाबला होगा। ये मैच डलास के प्रेरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा। दोनों टीमों का विश्व कप 2024 में ये पहला मुकाबला होगा। यहां जानते हैं नेपाल-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहने वाला है अमेरिका के डलास का मौसम।
नेपाल बनाम नीदरलैंड मैच पिच रिपोर्ट
- टी20 विश्व कप 2024 में आज का तीसरा मुकाबला
- भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से होगा मैच
- नेपाल और नीदरलैंड की टीमों की टक्कर
T20 WC 2024, NEP (Nepal) vs NED (Netherlands) Pitch Report And Dallas Weather Forecast Today: आजटी20 विश्व कप 2024 में तीन मुकाबले होने हैं, जिसमें तीसरा व दिन का अंतिम मुकाबला नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला अमेरिका के डलास में स्थिति ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम (Grand Prairie Stadium) में आयोजित होगा। मुकाबले का आगाज रात 9 बजे से होना है। नेपाल और नीदरलैंड, दोनों का टूर्नामेंट में ये पहला मैच होगा। नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल (Rohit Paudel) हैं। वहीं, नीदरलैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते नजर आएंगे।
टी20 विश्व कप 2024 में आज होने वाले नेपाल-नीदरलैंड मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास और आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक नेपाल क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें आंकड़े बेहद दिलचस्प रहे हैं। नीदरलैंड ने नेपाल को 6 मैचों में शिकस्त दी है, जबकि नेपाल की टीम 5 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल हुई। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा था। इसी साल फरवरी-मार्च में नेपाल की जमीन पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें नीदरलैंड ने दो मैच जीते थे और नेपाल ने 1 मैच जीता था। नीदरलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक नेपाल ने 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 मैच जीते हैं और 34 मैच हारे हैं। जबकि नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने आज तक 107 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 53 मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 49 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब आपको बताते हैं कि आज जब टी20 विश्व कप 2024 में ये दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी तो कैसी है पिच रिपोर्ट और डलास के मौसम की स्थिति।
नेपाल बनाम नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट (NEP vs NED Pitch Report Today Match)
नेपाल क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला डलास (अमेरिका) के ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगी और गेंदबाजों को यहां संघर्ष करना पड़ सकता है। इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला हुआ है। मौजूदा विश्व कप टूर्नामेंट का पहला मैच कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच हुआ मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेला गया था। उस मैच में कनाडा (Canada National Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जवाब में उतरी युनाइटेड स्टेट्स (USA National Cricket Team) की टीम ने ऐरन जोन्स (Aaron Jones) की 40 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी के दम पर सिर्फ 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में दोनों पारियों में जमकर रन बने और दोनों पारियां मिलाकर कुल 8 विकेट ही गेंदबाज गिरा सके जो साबित करने के लिए काफी है कि फैंस को आज नेपाल-नीदरलैंड मैच में भी यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः नेपाल और नीदरलैंड टी20 विश्व कप मुकाबले की शानदार ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके चुनिए
आज कैसा है डलास का मौसम? (Dallas Weather Today)
अमेरिका में इन दिनों कई शहरों में बारिश हो रही है और डलास भी उनमें से एक है। सोमवार को डलास में बारिश हुई है और आज जब नेपाल और नीदरलैंड के बीच यहां टी20 विश्व कप 2024 का मैच खेला जाएगा, तब भी मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है। यहां उमस काफी रहने वाली है और मौसम भी अन्य वेन्यू की तुलना में गर्म रहेगा। आज डलास में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
नेपाल और नीदरलैंड की टी20 टीमें (Nepal And Netherlands Squads)
नेपाल टी20 टीमः रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ शेख, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी और करण केसी।
नीदरलैंड टी20 टीमः स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डॉड, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंगमा, वेस्ले बर्रेसी, माइकल लेविट, साकिब जुल्फिकार और पॉल वैन मीकेरेन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
Yashasvi Jaiswal Century: पर्थ में शेर बने यशस्वी जायसवाल, जड़ दिया धमाकेदार शतक
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए कप्तान रोहित, एयरपोर्ट पर आए नजर
PAK vs ZIM 1st ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
FIP Promotion India Padel Open: आज खेले जाएंगे पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले, रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच है तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited