T20 WC: सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ उतरने से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने ऐसे भरी हुंकार

AUS vs BAN, T20 World Cup Super-8: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों का ये सुपर-8 में पहला मैच होगा। भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6 बजे खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने जमकर हुंकार भरी है।

T20 WC 2024, AUS vs BAN, Mitchell Marsh

मिशेल मार्श (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने भरी हुंकार

T20 WC 2024, AUS vs BAN Super-8 Match: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टी20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ लचर क्षेत्ररक्षण के लिए आलोचना के बाद अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उनके खिलाड़ी महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को सुपर आठ में अपना पहला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और सभी का ध्यान उसके क्षेत्ररक्षण पर रहेगा क्योंकि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में उसके खिलाड़ियों ने कम से कम छह कैच टपकाए। स्वयं मार्श में तीन कैच छोड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता लेकिन उसकी खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए जाने लगे।

मार्श ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "निश्चित तौर पर मैदान पर वह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था। मैंने ही तीन कैच छोड़े और मुझे उसका खामियाजा भगतना पड़ा।"

उन्होंने कहा, "लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। वह हमारे लिए मैदान पर अच्छा दिन नहीं था। हमारे खिलाड़ियों को बड़े अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन करना पसंद है, जिसकी अब शुरुआत हो गयी है। इसलिए मुझे अपने इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited