Team India Victory Parade Live Streaming: कब और कहां देखें वर्ल्ड चैंपियन का ओपन बस पर टीम इंडिया का विक्ट्री परेड

Team India Victory Parade Live Streaming: टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनकर गुरुवार को स्वदेश लौट रही है। टीम पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी और उसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां टीम ओपन बस में विक्ट्री परेड में शामिल होगी।

टीम इंडिया विक्ट्री परेड (साभार-X)

मुख्य बातें
  • गुरुवार को होगा टीम इंडिया का विक्ट्री परेड
  • शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से शुरू होगा विक्ट्री परेड
  • कब और कहां देखें विक्ट्री परेड का लाइव स्ट्रीमिंग

Team India Victory Parade Live Streaming: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को खुली बस में विक्ट्री परेड करगी। मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड करने के बाद टीम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल होगी जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। टीम बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। बीसीसीआई सचिव शाह ने भी सभी खेल प्रेमियों का गुरुवार की शाम ‘विक्ट्री परेड’ (जीत के जश्न में परेड) में जुड़ने का स्वागत किया।

जय शाह के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस को इस परेड में शामिल होने के लिए खुला आमंत्रण भेजा है। उन्होंने लिखा ‘‘हम इस विशेष पल का आनंद आप सभी के साथ लेना चाहते हैं। चलिए इस जीत का जश्न चार जुलाई को शाम पांच बजे के बाद मरीन ड्राइव और वानखेड़े पर ‘विक्ट्री परेड’ के साथ मनाते हैं। ’’ यदि आप मुंबई से बाहर हैं और टीम इंडिया के इस यादगार पल में शामिल होना चाहते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप इस विक्ट्री परेड को टीवी पर लाइव देख सकते हैं। इससे पहले इस विक्ट्री परेड से जुड़ी कुछ अहम बातों के बार में जान लें।

कब होगा टीम इंडिया का विक्ट्री परेड (Team India Victory Parade Date)

टीम इंडिया का विक्ट्री परेड 4 जुलाई, दिन गुरुवार को होगा।

End Of Feed