T20 World Cup 2022: 16 टीमें, 45 मैच और एक लक्ष्य 'विश्व विजय', जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें

T20 World Cup 2022, Teams, Group, Schedule: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 का आगाज रविवार को श्रीलंका और नामीबिया के बीच क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले के साथ होने जा रहा है। जानिए टी20 क्रिकेट के महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी बातें, टीम और कार्यक्रम।

साभार: ICC

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व का आगाज रविवार 16 अक्टूबर को एशियाई चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। टी20 विश्व कप का यह नौवां संस्करण है। इसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं जिनके बीच 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद नए टी20 विश्व चैंपियन का फैसला मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा।
संबंधित खबरें

पिछली बार जैसा है फॉर्मेटपिछले साल यूएई में भारत की मेजबानी में आयोजित आठवें संस्करण वाला फॉर्मेट भी इस बार होगा। पहले दौर में ग्रुप ए और ग्रुप बी में शामिल 4-4 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। क्वालीफाइंग राउंड में श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दो धाकड़ टीमें हैं। वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है। वहीं श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसे में अन्य छह टीमों नामीबिया, आयरलैंड, जिंबाब्वे, यूएई, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की हैं। इनमें से चार टीमें सुपर-12 दौर में पहुंचेंगी। सुपर 12 राउंड की शुरुआत मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिडंत के साथ होगी।
संबंधित खबरें

सुपर-12 राउंड से शुरू होगी असली जंग

सुपर 12 राउंड में ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। अन्य दो टीमें ग्रुप ए की टॉपर और ग्रुप बी की दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम होगी। वहीं ग्रुप 2 में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। अन्य दो टीमें ग्रूप बी में पहले पायदान पर रहने वाली और ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम होगी। इन टीमों का फैसला क्वालीफायर्स राउंड के समाप्त होने के बोद होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed