IND vs PAK T20: खलनायक बना पहली गेंद पर हीरो, किया बाबर आजम का शिकार [VIDEO]

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर चलता कर दिया। उसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर मोहम्मद रिजवान को भी सस्ते में पवेलियन वापस भेज दिया।

Arshdeep-Singh-Babar-Azam

Image Credit: AP

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match:पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में कैच छोड़कर विलेन बने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार अंदाज में टी20 विश्व कप डेब्यू किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने अर्शदीप सिंह उतरे।

एलबीडब्लू हुए बाबर आजम

अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर कहर बरपाते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाहर आजम को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। फील्ड अंपायर ने बाबर को एबलीडब्लू करार दिया। बाबर ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दी लेकिन फैसला जस का तस रहा और बाहर को गोल्डन डक के साथ पवेलियन वापस भेज दिया।

शुरुआत में ही बैकफुट पर पहुंचा पाकिस्तानपारी के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर मोहम्मद रिजवान को कोई मौका नहीं दिया और केवल एक रन दिया। इसके बाद अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट चटकाकर पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। अर्शदीप ने पहले ओवर में 5 रन दिए और पाकिस्तान का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 6 रन हो गया।

रिजवान का भी किया शिकार अर्शदीप सिंह का कहर यहीं पर नहीं रुका उन्होंने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया। रिजवान ने उनकी बाउंसर पर बड़ा पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो फाइन लेग पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों लपके गए। रिजवान अतरिक्त उछाल से गच्चा खा गए। रिजवान ने 12 गेंद में 4 रन बनाए। इस तरह अर्शदीप ने यूएई में भारत के खिलाफ जीत की इबारत लिखने वाले पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 15 रन के स्कोर तक पवेलियन वापस भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited