T20 World Cup: डेवोन कॉनवे ने कंगारुओं के खिलाफ दिखाया दम, जड़ा सुपर-12 दौर का पहला पचासा

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और टीम को 200 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पारी की शुरुआत से अंत तक वो एक छोर थामे रहे और 58 गेंद में 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

Image Credit: AP

सिडनी: न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने टी20 विश्व कप 2022 में धमाकेदार शुरुआत की है। शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले में कॉनवे ने 58 गेंद में 92 रन की आतिशी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पारी की शुरुआत करने आए कॉनवे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में पचासा जड़ दिया और अंत में 92 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

एलन के साथ दिलाई न्यूजीलैंड को आतिशी शुरआतकॉनवे ने फिन एलन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3.5 ओवर में ही अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर फिन एलन के 16 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटने के बाद कॉन्वे ने कप्तान विलियमसन के साथ मोर्चा संभाला और टीम की रन गति और लय को कम नहीं होने दिया।

संबंधित खबरें

छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतककॉनवे ने विलियमसन के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी के दौरान अटैकर की भूमिका में दिखे। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 13वें ओवर की पहली गेंद पर एडम जंपा की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में 81 मीटर छक्का जड़ा और 36 गेंद में अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना सातवां अर्धशतक पूरा कर लिया। विलियमसन ने अपना अर्धशतक 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। वो टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 दौर में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।

संबंधित खबरें
End Of Feed