T20 World Cup: पाकिस्तान की ये तिकड़ी बन सकती है टीम इंडिया की जीत की राह में रोड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 के दौरान खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक बार फिर ये तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं।

Rohit-Sharma-Babar-Azam
मेलबर्न: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस महामुकाबले पर गड़ी हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स मैच के बदले की जंग के रूप में देख रहे हैं। पिछले साल दुबई में 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
संबंधित खबरें

पिछले साल पाकिस्तान ने दी थी भारत को 10 विकेट से पटखनी

उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में शाहीन अफरीदी की कहर बरपाती गेंदों का सामना रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी नहीं कर सकी। पहले ओवर में शाहीन ने रोहित को एलबीडब्लू कर दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने केएल राहुल को बोल्ड कर दिया।
संबंधित खबरें

शाहीन के कहर से नहीं उबर पाया भारतभारत का स्कोर 2.1 ओवर में 6 रन पर 2 विकेट हो गया। इस खराब शुरुआत से टीम इंडिया नही उबर पाई और कप्तान विराट कोहली की 57 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को बगैर किसी नुकसान के हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में नाबाद 79 और 52 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दीं।
संबंधित खबरें
End Of Feed