T20 World Cup: जिंबाब्वे से आखिरी गेंद पर जीता बांग्लादेश, ऐसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच
जिंबाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में उलटफेर करने से चूक गई। रोमांच भरे आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने मैच अपने नाम कर लिया। जानिए कैसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच?
जिंबाब्वे बनाम बांग्लादेश( साभार ICC)
ब्रिस्बेन: टी20 विश्व कप 2022 में एक तरफ बारिश बाधा बन रही है तो दूसरी तरफ टीमें अपने शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ा रही हैं। कोई भी टीम सुपर-12 राउंड में किसी से कम नहीं है इस बात के उदाहरण लगातार देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही रविवार को एकबार फिर जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे के सामने जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन पाकिस्तान को पटखनी देकर उलटफेर करने वाली जिंबाब्वे की टीम इस बार जीत की दहलीज पार करने से चूक गई।
आखिरी ओवर में जीत के लिए जिंबाब्वे को 16 रन बनाने थे। ब्रैड इवांस और रेयान बर्न बल्ले के साथ मोर्चा संभाले थे और गेंद मोसद्दिक हुसैन के हाथों में थी। इसके बाद जानिए कैसा रहा आखिरी 6 गेंदों का रोमांच?
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 6 गेंद में 16 रन: मोसद्दिक की पहली गेंद रेयान बर्ल के पैड पर लगी। ऐसे में शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में गई और एक रन जिंबाब्वे को लेग बाई के रूप में मिल गया।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 5 गेंद में 15 रन: स्ट्राइक पर आए ब्रैड इवांस का सामना हुआ तो इवांस ने पूरी ताकत से मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला लेकिन वो उसे बाउंड्री के पार नहीं पहुंचा सके। बाउंड्री पर खड़े आफिफ हुसैन ने कैच लपक लिया। इवांस को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 4 गेंद में 15 रन: बल्लेबाजी करने आए नागरवा का सामना मोसद्दिक से हुआ। शार्ट गेंद पर शॉट खेलने की नागरवा ने नाकाम कोशिश की लेकिन वो गेंद उनके कंधे पर लगकर बाउंड्री के पार चली गई। जिंबाब्वे की टीम भाग्यशाली रही और उन्हें 4 रन मिल गए।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 3 गेंद 11 रन: नागरवा एक बार फिर स्ट्राइक पर थे। मोसद्दिक ने एक बार फिर शॉर्ट गेंद फेंकी और उसपर नागरवा ने बल्ला घुमाया और गेंद सीधे छह रन के लिए बाउंड्री के पार चली गई।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 2 गेंद 5 रन: जीत के करीब पहुंचती दिख रही जिंबाब्वे के बल्लेबाज नागरवा ने मोसद्दिक की गेंद पर क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और विकेटकीपर नूरुल हसन ने स्टंपिंग करके नागरवा को वापस भेज दिया।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 1 गेंद 5 रन: आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज मुजरबानी थे। ऐसे में स्टंप्स के करीब खड़े नूरुल हसन ने एक बड़ी गलती कर दी। गेंद पर मुजरबानी शॉट नहीं खेल सके लेकिन विकेटकीपर ने उसे स्टंप्स से आगे हाथ लाकर कलेक्ट किया। ऐसे में तीसरे अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया और आखिरी गेंद पर जिंबाब्वे को फ्री हिट मिल गया।
जिंबाब्वे को जीत के लिए चाहिए 1 गेंद 4 रन: आखिरी गेंद पर फ्री हिड डिलिवरी पर मोसद्दिक ने फुल लेंथ की गेंद फेकी और इसपर मुजरबानी कोई रन नहीं बना सके और 3 रन के अंतर से मैच जिंबाब्वे ने अपने नाम कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited