T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, धाकड़ बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को सिडनी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। उंगली की चोट से जूझ रहे धाकड़ ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। कप्तान केन विलियमसन ने इस बात की पुष्टि की।

Kane-Williamson

सिडनी: टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड का आगाज शनिवार को पिछले बार की फाइनलिस्ट और चिरप्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही खिलाड़ियों की चोटों की वजह से परेशान है। ऐसे में कीवी टीम को भी विश्व कप के पहले मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है।

संबंधित खबरें

डेरिल मिचेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को कीवी कप्तान केन विलियमसन ने की। मिचेल का बाहर होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है। पिछले साल यूएई में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिचेल मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच सकी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed