ENG vs NZ T20 Weather-Pitch Report: आज इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में कैसी होगी पिच और मौसम
England vs New Zealand (ENG vs NZ) Brisbane Weather Forecast and Pitch Report, Rain Prediction Today Match: आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आमने-सामने होंगी। जानिए, इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का संभावित हाल?
जोस बटलर और केन विलियम्सन
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में मंगलवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। ग्रुप-1 की दोनों टीमों ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आमने-सामने होंगी भारतीय समयानुसार मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा और स्थानीय समयानुसार मुकाबला शाम 6 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है, क्योंकि हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की जीत उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्का कर देगी। इंग्लैंड तीन अंकों के साथ ग्रुप-1 में तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 5 अंकों के साथ टॉप पर है।
कैसी होगी गाबा की पिच?इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीता है और आयरलैंड के हाथों हार झेली है। इंग्लिश टीम का एक मैच बारिश में धुल गया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका को शिकस्त दी और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच की पिच संतुलित रहेगी। नई गेंद से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो यह बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती जाएगी। फैंस इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।
कैसा होगा ब्रिस्बेन का मौसम?ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के कई मैचों में मौसम विलेन बना है। आज भी दिन में बारिश की संभावना है। हालांकि, शाम तक बारिश रुकने का अनुमान है, जिससे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच में रुकावट नहीं होगी। शाम के समय तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ब्रिस्बेन में सोमवार को आसमान में बादल थे लेकिन बारिश नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड का मैच बिना रुकाट के कंप्लीट हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 18.1 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited