T20 World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का सामना रविवार को मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कर ली है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। जानिए इस महामुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें।

India-vs-Pakistan-Match-Preview
मेलबर्न: आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी ना हारने का रिकॉर्ड पिछली बार टूटने से आहत भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी को हराकर देश को दीवाली का तोहफा देने के इरादे से उतरेगी।
संबंधित खबरें

मैच के दौरान बारिश की है आशंका

इस मैच पर बारिश की गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है लेकिन यहां के मौसम के जानकारों के अनुसार पूरा मैच रद्द होने की संभावना कम है। दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं। स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं। रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के लिये यह एक आम मैच है लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेटप्रेमियों के लिये ‘ बस यही’ मैच है।
संबंधित खबरें

शाहीन के दम पर पिछली बार जीता था पाकिस्तान

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी और धोनी बार बार कहते आये हैं कि क्रिकेट के मैदान पर बदले जैसा कोई शब्द नहीं होता। लेकिन पिछले एक साल में बहुत कुछ बदल गया। शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप के किसी मैच में भारत को हराया। अफरीदी ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये और पाकिस्तान को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों को निरूत्तर भी किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed