India vs Pakistan: हरभजन सिंह ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, इन तीन खिलाड़ियों को बाहर कर चौंकाया

Harbhajan Singh reveals his playing XI for India vs Pakistan Clash: क्रिकेट फैंस को टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीम 23 अक्टूबर को भिड़ने वाली हैं। इस महामुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
भारतीय टीम रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी। दोनों टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान की जब भी टक्कर होती है तो मैच को लेकर चर्चा जमकर होती है। क्रिकेट फैंस से लेकर विशेषज्ञ और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रखते हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है।
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए मुख्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर कर चौंकाया। हरभजन ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम का चयन बिलकुल सीधा है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे। साथ ही युजवेंद्र चहल खेलेंगे। अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी उतरेंगे।'
End Of Feed