India vs Pakistan: हरभजन सिंह ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, इन तीन खिलाड़ियों को बाहर कर चौंकाया
Harbhajan Singh reveals his playing XI for India vs Pakistan Clash: क्रिकेट फैंस को टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीम 23 अक्टूबर को भिड़ने वाली हैं। इस महामुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
भारतीय टीम रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी। दोनों टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान की जब भी टक्कर होती है तो मैच को लेकर चर्चा जमकर होती है। क्रिकेट फैंस से लेकर विशेषज्ञ और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रखते हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है।
इन खिलाड़ियों को बाहर कर चौंकाया
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए मुख्य खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को बाहर कर चौंकाया। हरभजन ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम का चयन बिलकुल सीधा है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे। साथ ही युजवेंद्र चहल खेलेंगे। अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी उतरेंगे।'
पंत पर अनुभवी कार्तिक को तरजीह
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, 'यह मेरी पसंद है। हर्षल को बाहर किया जा सकता है। मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा और अश्विन को शुरुआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिलेगा। मैं इसे शुरुआती प्लेइंग इलेवन के तौर पर देख रहा हूं।' गौरतलब है कि हरभजन ने स्पिन विभाग में बड़ा बदलाव किया लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप में कोई चौंकाने वाला फेरबदल नहीं किया। दूसरी ओर, उन्होंने विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पर अनुभवी कार्तिक को तरजीह दी। पंत को वार्मअप मैच में मौका दिया गया था लेकिन वह छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वहीं, हरभजन ने तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी के लिए भुवनेश्वर और शमी पर भरोसा जताया।
हरभजन सिंह की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited