टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरे दिन बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा

West Indies vs Scotland in T20 World Cup 2022: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। स्कॉटलैंड ने टॉस गंवाने के बाद 160 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की बिखर गया।

वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में लगातार दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। रविवार को नामीबिया ने जहां श्रीलंका को 55 रनों से हराया तो वहीं स्कॉटलैंड ने सोमवार को वेस्टइंडीज टीम को 42 रनों से रौंद डाला। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 5 विके के नुकसान पर 160 रन जुटाए। जवाब में वेस्टइंडीज का बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की बिखर गया और पूरी टीम 18.3 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन जेसन होल्डरने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वाट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। ब्रेड व्हील और मिचेल लेस्क ने दो-दो विकेट झटके। जोश डेवी और सफयान शरीफ ने एक-एक शिकार किया जबकि वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटा।

संबंधित खबरें

ऐसा रहा वेस्टइंडीज की पारी का हाल

संबंधित खबरें
End Of Feed