T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले बाबर आजम, 'नर्वस नहीं उत्साहित हूं'

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के खिताबी मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वो नर्वस होने से ज्यादा उत्साहित हैं।

बाबर आजम( साभार AP)

मेलबर्न: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि की बराबरी करने से महज एक मैच दूर हैं और उनका कहना है कि वह इसके लिये ‘नर्वस होने के बजाय काफी उत्साहित’ हैं। पाकिस्तान की टीम रविवार को एमसीजी पर टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

संबंधित खबरें

नर्वस नहीं उत्साहित हूंबाबर ने शनिवार को कहा, 'मैं नर्वस होने के बजाय उत्साहित ज्यादा हूं क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें कोई शक नहीं कि दबाव होता है लेकिन इसे सिर्फ आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे से ही दबाया जा सकता है और अच्छे नतीजे के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक को ऐसा करना चाहिए।'

संबंधित खबरें

प्रतिस्पर्धी है इंग्लैंड की टीमउन्होंने यह स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी कि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ की चौकड़ी उनकी टीम की मजबूती है। आजम ने कहा, 'इंग्लैंड की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है, भारत के खिलाफ जीत से फाइनल में पहुंचना इसका सबूत है। हमारी रणनीति अपनी योजना पर अडिग रहना और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अपनी मजबूती के तौर पर इस्तेमाल करके फाइनल जीतने की होगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed